Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

थरूर ने भी दी नसीहत

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी की नीतियों पर सवाल उठा रहे और केंद्र सरकार की तारीफ कर रहे शशि थरूर ने भी कांग्रेस नेतृत्व को इशारों इशारों में नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि विदेश नीति भाजपा या कांग्रेस की नहीं, भारत की होती है। अगर राजनीति में कोई प्रधानमंत्री की हार पर खुश होता है, तो वह भारत की हार की खुशी मना रहा होता है। हालांकि शनिवार को वे कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए। उससे पहले उन्होंने नए रोजगार गारंटी कानून और परमाणु ऊर्जा कानून को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है।

उन्होंने एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद करते हुए कहा, ‘अगर भारत मर गया, तो कौन जिएगा’? थरूर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से आने वाले सुरक्षा खतरों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पाकिस्तान अपनी सैन्य रणनीति बदल रहा है। वह अब हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक और छिपकर हमला करने की नीति पर जोर दे रहा है।

तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘पाकिस्तान पहले ड्रोन, रॉकेट और मिसाइल हमलों का सहारा ले चुका है और अब वह और ज्यादा खतरनाक तकनीकों की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान की यह नई सैन्य नीति ऐसी नहीं है, जिसे भारत नजरअंदाज कर सके’। पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति के बारे में बताते हुए उन्होंने उसे एक बेहद समस्याग्रस्त देश बताया। उन्होंने कहा कि वहां नाममात्र की नागरिक सरकार है, असली ताकत सेना के हाथ में है।

Exit mobile version