राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

कोरबा में दुकान में लगी आग, पहली मंजिल से कूदे लोग

Chhattisgarh News :- छत्तीसगढ़ के कोरबा की एक दुकान में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। इसके चलते पहली मंजिल में फंसे लोगों ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के टोपी नगर में तीन मंजिला इमारत है। जिसमें स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगी और धीरे-धीरे वह आग कई दुकानों तक पहुंच गई। इस इमारत में बड़ी संख्या में लोग थे। आग लगने और धुआं फैलने से भगदड़ की स्थिति मच गई और किसी तरह लोगों ने पहली मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई। इसमें कई महिलाएं शामिल थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद राज्य विद्युत कंपनी, बालको नगर सेना की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग कैसे लगी, यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *