नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस पर गए पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी की तैयारी शुरू हो गई है। वे मंगलवार, 15 जुलाई को धरती पर वापसी करेंगे। खराब मौसम की वजह से उनकी वापसी का कार्यक्रम भी आगे बढ़ा है। आईएसएस पर रविवार को उनका फेयरवेल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से घर वापसी होगी। एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री आईएसएस गए थे। इन सभी का 14 दिन की यह रिसर्च यात्रा पूरी हो गई है। इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए। आईएसएस से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी।
बहरहाल, रविवार को अपने फेयरवेल में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अद्भूत यात्रा रही। उन्होंने इस यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ साथ नासा, एक्सिओम मिशन, भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद दिया। शुभांशु शुक्ला ने अपने फेयरवेल में हिंदी में दिए संदेश में कहा, ‘कमाल की यात्रा रही है यह मेरी। अब मेरी यह यात्रा खत्म हो रही है। लेकिन आपकी और हमारी अंतरिक्ष यात्रा बहुत लंबी रहेगी’। उन्होंने यह भी कहा, ‘आज का भारत स्पेस से महत्वकांक्षी दिखता है, आज का भारत गर्व से पूर्ण दिखता है। जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं’।
