मुंबई। बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम के नया कप्तान बनाया गया है। वे रोहित शर्मा की जगह लेंगे। 25 साल के शुभमन को भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कप्तान बनाया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनके चयन के बाद कहा कि टेस्ट का कप्तान या एक दो सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट टीम के उप कप्तान चुने गए हैं। पहले जसप्रीत बुमराह को भी कप्तान बनाने की चर्चा थी। लेकिन संभवतः उनकी फिटनेस को देखते हुए उनकी जगह गिल को चुना गया।
शनिवार को मुंबई में हुई बीसीसीआई की मीटिंग में कप्तान, उप कप्तान और नई टीम का ऐलान किया गया। इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है। गौरतलब है कि 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को पांच टेस्ट खेलने हैं। उससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बाद में विराट कोहली ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।
बहरहाल, 25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी महज 21 साल और 77 दिन की उम्र में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे। उनके बाद सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री सबसे युवा कप्तान रहे। टीम में जिन लोगों को जगह मिली है उनमें 33 साल के करुण नायर भी हैं, जो आठ साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। 23 साल के साई सुदर्शन इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने हैं। फिटनेस की वजह से मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिल पाई। बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान को भी टीम में जगह नहीं मिली। ये दोनों भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे।
