nayaindia SIA Raid in Kashmir Regarding Terrorist Activities On Social Media सोशल मीडिया पर आतंकी गतिविधियों को लेकर कश्मीर में एसआईए की छापेमारी
Cities

सोशल मीडिया पर आतंकी गतिविधियों को लेकर कश्मीर में एसआईए की छापेमारी

ByNI Desk,
Share

SIA Raid in Kashmir :- राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने अलगाववादी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में छापेमारी की। एसआईए के सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग और कुपवाड़ा जिलों में सुबह से छापेमारी की जा रही है। गैरकानूनी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से संबंधित मामले की प्राथमिकी संख्या 05/2023 दर्ज कर जांच की जा रही है। 

भारत में सोशल मीडिया संस्थाओं द्वारा भारत के खिलाफ नफरत फैलाने और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में एसआईए कश्मीर द्वारा मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि एसआईए की टीम ने एक अभियान के तहत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से अलगाववादी, भारत विरोधी भावनाओं को फैलाने में शामिल व्यक्तियों को उजागर किया है। 

जानकारी के मुताबिक चिन्हित संस्थाओं पर अपने नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए विदेशी सहयोगियों के साथ मिलीभगत होने का संदेह है, जिसमें आतंकवाद को उकसाना और समर्थन करना शामिल है। बता दें कि ये संस्थाएं सरकारी कर्मचारियों को टारगेट कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक तलाशी अभियान में एसआईए ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ एक मजबूत मामला बनाने के लिए सबूतों की गहन जांच की जाएगी। साथ ही कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें