राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

गुरुग्राम स्पाइसजेट के कार्यालय में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

Gurugram Spice Jet Office :- हरियाणा के गुरुग्राम में उद्योग विहार स्थित विमानन कंपनी स्पाइसजेट के कार्यालय में बम होने की धमकी भरा फोन आया, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार देर शाम एयरलाइन के एक लैंडलाइन नंबर पर कॉल आई तथा फोन करने वाले ने कहा कि उसने कार्यालय में बम रखा है और यह जल्द ही फट जाएगा। 

इसने कहा कि उद्योग विहार थाने की एक टीम बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते के साथ कार्यालय पहुंची और परिसर की तलाशी ली, हालांकि करीब दो घंटे तक गहन तलाशी के बाद कार्यालय में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने कहा कि यह डर पैदा करने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई फर्जी कॉल थी और इस सिलसिले में उद्योग विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उद्योग विहार थाने के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा, करीब दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद वहां कोई बम नहीं मिला। इस मामले में कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत पर बृहस्पतिवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई। हमने अज्ञात कॉलर का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया है और आगे की जांच जारी है। (भाषा)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *