राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

नायडू की हिरासत बढ़ी

विजयवाड़ा। कौशल विकास निगम से जुड़े कथित घोटालों में गिरफ्तार आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू को राहत नहीं मिली है। अदालत ने 24 सितंबर को एन चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक बढ़ा दी। गौरतलब है कि अदालत ने 22 सितंबर को चंद्रबाबू नायडू को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था, जो रविवार को खत्म हो रही थी।

दो दिन की हिरासत में पुलिस और सीआईडी के अधिकारियों ने चंद्रबाबू से इस मामले में पूछताछ की। नायडू पर कौशल विकास निगम में 371 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है। इस मामले में उन्हें नौ सितंबर को सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। रविवार को विजयवाड़ा की एक स्थानीय अदालत में मामले की सुनवाई हुई। अदालत में सीआईडी की ओर से पेश वकील ने बाद में बताया कि सोमवार को सीआईडी फिर नायडू की हिरासत मांगने के लिए अदालत में याचिका दाखिल कर सकती है।

गौरतलब है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर रद्द कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। बहरहाल, निचली अदालत नायडू की जमानत याचिका पर भी सोमवार को सुनवाई कर सकती है। इसके अलावा कुछ अन्य मामलों में भी सुनवाई हो सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें