nayaindia Congress Chhattisgarh कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दूसरी सूची जारी की
States

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दूसरी सूची जारी की

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। बुधवार को कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की। राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली सूची भी बुधवार को जारी होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक सौ से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है। बहरहाल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 30 उम्मीदवारों की सूची पहले जारी कर चुकी है। इस तरह अब 90 सदस्यों की विधानसभा के 83 उम्मीदवारों के नाम जारी हो गए हैं। सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामना दी। राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरण में मतदान होना है।

कांग्रेस ने दूसरी सूची में भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम शामिल है। धरसींवा से मौजूदा विधायक अनीता शर्मा का टिकट कट गया है। इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम थे। इसके अलावा कांग्रेस ने उसी दिन मध्य प्रदेश की 230 में से 144 और तेलंगाना की 119 में से 55 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। मिजोरम की 40 में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।

दो सौ सीटों वाले राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं हुई है। कांग्रेस के प्रदेश नेताओं ने कई दिन तक दिल्ली में माथापच्ची की है। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा  कि जल्दी ही एक सौ से कुछ ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है। पहली सूची मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं और लगातार जीतने वाले विधायकों के नाम की घोषणा होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें