नई दिल्ली। दो हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली भूकंप के झटकों से हिली। रविवार को शाम चार बज कर आठ मिनट पर दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके आए, जिससे लोगों से दहशत फैल गई। हालांकि इसकी तीव्रता 3.1 थी लेकिन भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था और इस वजह से दिल्ली व एनसीआर में इसके झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। इससे पहले अफगानिस्तान या नेपाल में भूकंप का केंद्र होने की वजह से दिल्ली में झटके ज्यादा तेज महसूस नहीं होते थे।
बहरहाल, दो हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले तीन अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई जगहों पर भूकंप के झटके आए थे। दो अक्टूबर को भी दिल्ली-हरियाणा में झटके लगे थे। तीन अक्टूबर को दिल्ली व एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई हिस्सों में दोपहर ढाई बजे से तीन बजे तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही थी। इसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था। इसी दिन नेपाल में एक घंटे में चार भूकंप आए थे।