नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। सत्येंद्र जैन इलाज के नाम पर जेल से छूटे हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है और अब ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के घर पर और कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापेमारी की है।
ईडी ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे। अमानतुल्लाह दिल्ली विधानसभा में ओखला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच की जा रही है। ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ सीबीआई की ओर से दर्ज एक एफआईआर और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो यानी एसीबी के एक मुकदमे पर संज्ञान लिया है।
विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी दोनों ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था। उनके यहां तलाशी के दौरान कुछ डायरियां बरामद हुईं। ये डायरियां अमानतुल्लाह खान के करीबी लड्डन खान के यहां बरामद हुईं। डायरियों में हवाला के जरिए कथित तौर लाखों की लेन-देन का जिक्र था। इनमें कुछ लेन-देन विदेश के भी थे। एसीबी ने अपनी जांच ईडी से साझा की थी।