इम्फाल। मणिपुर में दो लापता छात्रों की हत्या की तस्वीर सामने आने के बाद अब एक युवक को जिंदा जलाने का भयावह वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह मई की घटना की वीडियो है। गौरतलब है कि तीन मई को ही मणिपुर में जातीय हिंसा शुरू हुई थी, जो अभी तक जारी है। बहरहाल, रविवार को सात सेकेंड का यह वीडियो सामने आया, जिसमें एक कुकी युवक को जिंदा जलते हुए देखा जा रहा है। इंडिजेनस ट्राइबल लीडर्स फ्रंट यानी आईटीएलएफ के प्रवक्ता ने यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो मई का है, लेकिन ये अभी सामने आया है।
सात सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक जिंदा जलता हुआ दिखाई दे रहा है। आसपास कुछ आरोपियों के सिर्फ पैर दिख रहे हैं। वीडियो में गोलियां चलने की आवाज भी आ रही है। मणिपुर की पुलिस ने भी यह वीडियो मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि वह इसकी जांच कर रही है। गौरतलब है कि कुछ समय दिन पहले दो लापता नाबालिग छात्रो की हत्या किए जाने की तस्वीरें सामने आई थीं। दोनों छात्र मैती समुदाय के थे। उनकी हत्या की तस्वीर सामने आने के बाद पूरे राज्य में नए सिरे से हिंसा और प्रदर्शन शुरू गया।
इस बीच इम्फाल पश्चिम के सिंगजामेई में शनिवार देर रात ग्रामीण विकास मंत्री वाई खेमचंद के घर के गेट के पास ग्रेनेड से विस्फोट हुआ। इस हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके उनकी परेड कराने और यौन हिंसा का एक छोटा सा वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे सारे मामलों की जांच सीबीआई कर रही है।