नई दिल्ली। अदालत की मंजूरी के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को अपनी पत्नी सीमा से मिले। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को आवंटित कर दिए गए अपने पुराने बंगले में अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे सिसोदिया छह घंटे तक वहां रहे। इस दौरान उन्हें अपनी पार्टी के किसी नेता या किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं थी। बीमार पत्नी से मिलने और हाल-चाल लेने के बाद सिसोदिया शाम में फिर वापस तिहाड़ जेल चले गए।
सिसोदिया शनिवार को सुबह 10 बजे घर पहुंचे थे। कोर्ट ने उन्हें शाम चार बजे तक यानी कुल छह घंटे का समय दिया था। सिसोदिया ने नौ नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर बीमार पत्नी से मिलने के लिए पांच दिन का समय मांगा था। हालांकि अदालत ने उन्हें सिर्फ एक दिन के लिए पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी। अदालत ने उनको निर्देश दिया था कि घर जाने के दौरान वे मीडिया या किसी अन्य राजनेता से नहीं मिलेंगे, ना ही कोई बयान जारी करेंगे।
इससे पहले वे गिरफ्तारी के 103 दिन बाद जून में घर गए थे। लेकिन तब वे अपनी पत्नी से नहीं मिल सके थे। सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय अदालत ने उन्हें अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी थी। इस वजह से जमानत मिलने के बावजूद सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल सके और सात घंटे बाद वापस तिहाड़ जेल वापस चले गए थे।