nayaindia Fire At Ahmedabad Hospital 125 Patients Evacuated अहमदाबाद के अस्पताल में आग, 125 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
States

अहमदाबाद के अस्पताल में आग, 125 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

ByNI Desk,
Share

Ahmedabad hospital fire:- गुजरात के अहमदाबाद शहर में 10 मंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 125 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था और इसके बेसमेंट में काफी सामान रखा था, जिसमें आग लगने की वजह से वहां बड़े पैमाने पर धुंआ फैल गया।

चंपावत ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई। उन्होंने कहा, दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है। करीब 125 मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है। रास्थान अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें