nayaindia Tamil Nadu minister V Senthil Balaji bypass surgery तमिलनाडु के मंत्री का ऑपरेशन सफल
States

तमिलनाडु के मंत्री का ऑपरेशन सफल

ByNI Desk,
Share

Tamil Nadu minister :- तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की यहां एक निजी अस्पताल में बाईपास सर्जरी की गई और उनका रक्त प्रवाह सामान्य है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले नकदी’ कथित घोटाले में सेंथिल बालाजी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।

‘कावेरी अस्पताल’ की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, मंत्री की सुबह हृदय की ‘कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी’ हुई। ‘कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स’ के सह-संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वराज ने बुलेटिन में कहा, चार बाईपास ‘ग्राफ्ट’ लगाए गए और ‘कोरोनरी रिवैस्कुलराइजेशन’ किया गया।’

‘कोरोनरी रिवैस्कुलराइजेशन’ उपचार की एक प्रकिया है, जिसमें हृदय के उन क्षेत्रों में रक्त के सामान्य प्रवाह को बहाल किया जाता है जहां रक्त जरूरत के हिसाब से नहीं पहुंच रहा होता। बुलेटिन में कहा गया, ‘उनका रक्त प्रवाह अभी सामान्य है और वह ‘पोस्टऑपरेटिव इन्टेंसिव केयर यूनिट’ में चिकित्सकों तथा नर्सों के एक दल की निगरानी में हैं।’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले नकदी’ कथित घोटाले में सेंथिल बालाजी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। सेंथिल बालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद, एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अदालत के आदेश के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

    Naya India स्क्रॉल करें