Mainpuri murdered:- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं जिनकी एक दिन पहले ही शादी हुई थी।
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच सूचना मिली कि किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर अरसारा निवासी शिववीर यादव (28) ने अपने भाई भुल्लन यादव (25) और सोनू यादव (21), सोनू की पत्नी सोनी (20), अपने बहनोई सौरभ (23) और फिरोजाबाद निवासी दोस्त दीपक (20) की फरसा (धारदार हथियार) से हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) को हमला कर घायल कर दिया।
एसपी ने बताया कि हत्यारोपी शिववीर ने इस घटना को अंजाम देने के बाद तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल, मैनपुरी में भर्ती कराया गया है एवं शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। कुमार ने बताया कि मौके पर स्थानीय पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक किशनी, फील्ड इकाई, श्वान दल और अन्य मौजूद हैं। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर, करहल एवं एसपी मौजूद हैं।
एसपी के मुताबिक, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और कानून-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। हालांकि अभी पुलिस ने घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिववीर ने वारदात शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात तब अंजाम दी जब परिवार के सदस्य सो रहे थे।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिववीर के छोटे भाई सोनू की शादी थी और और उसकी बारात शुक्रवार को ही लौटी थी तथा घर में हंसी-खुशी का माहौल था। हत्या का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शिववीर ने कंप्यूटर सेंटर व प्रिंट के काम के लिए बैंक से कर्ज लिया था और उसके लिए अपनी जमीन तथा बहन का जेवर गिरवी रखे थे तथा घटना को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। (भाषा)