राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थान में टिकटों पर भाजपा की माथापच्ची

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं की रविवार को बैठक हुई। वैसे प्रदेश के नेता पिछले दो दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और उनकी भी कई दौर की बैठकें हुई हैं। रविवार को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए। रविवार की शाम को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इससे पहले रविवार को दिन में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर राजस्थान के नेताओं की हुई। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजया राहटकर भी बैठक में मौजूद रहे। बाद में ये सारे नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, ओम माथुर आदि भी रविवार की शाम को पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रदेश के सभी नेता पार्टी अध्यक्ष नड्डा से भी मिले थे। वहां पहली सूची के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम के पैनल को अंतिम रूप दिया गया है, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति के  सामने रखा गया। प्रदेश के नेता 30 सितंबर से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *