nayaindia Rajasthan assembly election BJP
States

राजस्थान में भाजपा ने सात सांसदों को उतारा

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ ही सोमवार को भाजपा ने तीन राज्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। मध्य प्रदेश की तरह भाजपा ने राजस्थान में भी बड़ी संख्या में सांसदों को उतारा है। पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की सूची में सात सांसदों को टिकट दी है। मध्य प्रदेश में भी भाजपा ने अभी तक सात सांसदों को चुनाव में उतारने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के भी दो सांसदों को पार्टी ने टिकट दी है। सोमवार को भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के162 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

राजस्थान के लिए भाजपा ने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें पार्टी के सांसत सांसदों के नाम शामिल हैं। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान के झोटवाड़ा से, दीया कुमारी को विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से, हंसराज मीणा को सपोटरा से और किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट मिली है। दो अन्य सांसद नरेंद्र कुमार मांडवा से और देवजी पटेल सांचौर से चुनाव लड़ेंगे।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। इसमें 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनकी सरकार के 24 मंत्रियों के नाम हैं। शिवराज सिंह चौहान बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है। वहीं, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले भाजपा ने 69 नामों की घोषणा की थी। इस तरह से भाजपा अब तक अपने 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा पहले की थी और सोमवार को 64 नाम और जारी किए। इस तरह वहां 90 में से 85 नामों की घोषणा हो गई। भाजपा ने दूसरी सूची में तीन सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहट सीट से, गोमती साय पत्थलगांव से और बिलासपुर से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में दुर्ग के सांसद विजय बघेल का नाम था, जो पाटन से चुनाव लड़ेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें