जयपुर। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। इसमें एक मंत्री और 11 विधायकों के नाम हैं, जबकि एक महिला विधायक का टिकट काटा गया है। हालांकि उनकी जगह उनके परिवार के ही सदस्य को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने दो सूची जारी की है, जिसमें पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। दो सौ सीटों की विधानसभा में से अब तक 95 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम तीसरी सूची में भी नहीं आया।
बहरहाल, कांग्रेस की ओर से जारी तीसरी सूची में जिन विधायकों के नाम हैं उनमें तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, सीकर से राजेंद्र पारीक, बगरू से गंगा देवी, नगर से वाजिब अली, करौली से लाखन सिंह मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली-उनियारा से हरीश चंद्र मीना, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत, बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल को मैदान में उतारा है। सहाड़ा से उपचुनाव में जीतीं गायत्री त्रिवेदी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है। धौलपुर से भाजपा की विधायक शोभारानी कुशवाह को कांग्रेस ने टिकट दी है।