नई दिल्ली। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का मुश्किलें बढ़ रही हैं। एक तरफ संसद की अनुशासन समिति में 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है तो दूसरी ओर उनकी पार्टी ने भी उनके जवाब तलब किया है। पिछले एक हफ्ते से चल रहे इस घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस ने उनका बचाव नहीं किया है। उलटे शनिवार को पार्टी की ओर से कहा गया कि वे खुद इस मामले में जवाब देंगी। गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हीरानंदानी समूह से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे। इसकी शिकायत सीबीआई और लोकपाल से भी हुई है।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया है कि महुआ मोइत्रा से पार्टी ने इस पूरी घटना को लेकर जवाब देने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में जल्दी ही उचित फैसला करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। संसद की अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद पार्टी भी कार्रवाई कर सकती है।
गौरतलब है कि आरोप लगाने वाली भाजपा ने भी महुआ पर हमला करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी ने उनको छोड़ दिया है। भाजपा ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से भी सवाल पूछा और कहा कि वह कुछ छिपा रही है। गौरतलब है कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपए नकद लेने और कई उपहार लेने के आरोप हैं। दर्शन हीरानंदानी ने एक हलफनामा दिया है, जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है।