नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को आधी रात के बाद तेज आंधी आई और झमाझम बारिश हुई। बारिश रविवार की सुबह तक होती रही। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। एनसीआर के गाजियाबाद में एसीपी कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई, जिससे एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की पार्किंग की शेड भारी बारिश की वजह से गिर गई।
भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक सौ से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। शनिवार रात साढ़े 11 बजे से रविवार सुबह चार बजे तक करीब 50 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से आंधी चली और 3.2 इंच यानी 81 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। हर बरसात की तरह इस बारिश के बाद भी मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल एक के अलावा कई सड़कों पर पानी भर गया। गाजियाबाद में शनिवार की देर रात आई आंधी और बारिश के चलते एसीपी कार्यालय में बने कमरे की छत गिर गई। इसमें दबने से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई।
बहरहाल, 24 मई को मानसून की एंट्री के बाद से केरल के सभी जिलों में भारी बारिश जारी है। रविवार, 25 मई को तेज हवा और बारिश जारी रही। इस बीच केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद मानसून महाराष्ट्र पहुंच गया है। रविवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, पुणे, कोल्हापुर सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई और कोंकण में प्री मानसून बारिश ने दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश में भी समय से पहले मानसून की एंट्री हो सकती है।