Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केसीआर ने महाराष्ट्र में दिखाई ताकत

मुंबई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र में शक्ति प्रदर्शन किया है। वे पिछले कुछ समय से लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को वे भारी भरकम काफिले के साथ दो दिन के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे। उन्होंने ‘अबकी बार, किसान सरकार’ का नारा दिया है और महाराष्ट्र के किसानों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। चंद्रशेखर राव सोमवार को छह सौ से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ सोलापुर पहुंचे।

नकी पार्टी के नेता, मंत्री, सांसद विधायक आदि भी उनके साथ थे। हैदराबाद के प्रगति भवन से सोलापुर के लिए शुरू हुई उनकी यात्रा रोड शो में बदल गई। चंद्रशेखर की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थक सड़कों के किनारे खड़े थे। उन्होंने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। वे दो दिन महाराष्ट्र में रहेंगे। वे जनसभा भी करेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि चंद्रशेखर राव ने पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के कई जिलों में बड़ी जनसभाएं की हैं। इन सभाओं में उन्होंने विकास का तेलंगाना मॉडल पेश किया।

Exit mobile version