हैदराबाद। अमेरिका की अदालत में गौतम अडानी के ऊपर घूसखोरी और फ्रॉड के आरोप लगने के बाद तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह का दान लौटा दिया है। सरकार ने अडानी समूह के एक सौ करोड़ रुपए के दान का ऑफर ठुकरा दिया है। यह दान यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए दिया जा रहा था। सोमवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। रेड्डी ने कहा- अडानी समूह के मौजूदा विवाद की वजह से फैसला किया गया है। डोनेशन लेने से राज्य सरकार और मेरी खुद की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।
सरकार की ओर से रविवार को ही अडानी समूह को एक चिट्ठी भेज दी गई है। उसमें अडानी समूह से यूनिवर्सिटी के लिए एक सौ करोड़ रुपए ट्रांसफर न करने का अनुरोध किया गया है। बताया गया है कि कई कंपनियों ने इस यूनिवर्सिटी को फंड दिया है, लेकिन तेलंगाना सरकार ने अब तक किसी भी समूह से अपने खाते में एक भी रुपया नहीं लिया है।
गौरतलब है कि गौतम अडानी सहित आठ लोगों पर अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक अदालत में अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। न्यूयॉर्क की अदालत में 20 नवंबर को सुनवाई में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित आठ लोगों को आरोपी बनाया है। गौतम अडानी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। दोनों को समन भी जारी हो गया है और 21 दिन में जवाब देने को कहा गया है।