Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेलंगाना में नौ दिन से सुरंग में फंसे हैं आठ मजदूर

हैदराबाद। तेलंगाना में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों तक नौ दिन बाद भी बचाव टीम नहीं पहुंच सकी है। इस बीच इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगा है कि राज्य सरकार की विफलता से हादसा हुआ है। हादसे के नौवें दिन रविवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी घटना की जगह पहुंचे और बचाव कार्यों का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने और पानी, कीचड़ की वजह से बचाव दल को नौ दिन बाद भी कामयाबी नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि हादला तेलंगाना के नागरकुर्नूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल की निर्माणाधीन सुरंग में हुआ है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद से बचाव कार्य जारी है। बीते नौ दिनों में अंदर फंसे मजदूरों से संपर्क नहीं हो सका है। सुरंद में पानी, कीचड़ और ढेर सारे मलबे के कारण बचाव में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बचाव अभियान में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित 11 एजेंसियां जुटी हुई हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात की जानकारी ली। इससे पहले भाजपा विधायकों ने भी हादसे की जगह का दौरा किया था। भाजपा विधायक महेश्वर रेड्डी ने आरोप लगाया कि यह हादसा मौजूदा और पहले की सरकारों के गलत मैनेजमेंट का नतीजा है। लापरवाही के कारण यह आपदा आई। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली है। हालांकि अब अंदर फंसे मजदूरों के परिजन उनको जीवित होने की आस खोते जा रहे हैं।

Exit mobile version