nayaindia Jammu Kashmir Lt Governor Condemns Terror Attack In Shopian जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने शोपियां में आतंकी हमले की निंदा की
News

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने शोपियां में आतंकी हमले की निंदा की

ByNI Desk,
Share

Manoj Sinha :- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां जिले में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें राज्य के बाहर के तीन मजदूर घायल हो गए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “उपराज्यपाल ने कहा कि मजदूरों को निशाना बनाने वाले ऐसे बर्बर कृत्य आतंकवादियों और उनके समर्थकों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों और उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सिन्हा ने यह भी कहा कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाएगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें