Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बढ़े कोरोना मरीज

कोरोना

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पूरे देश में बढ़ोतरी हो रही है। इसमें भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज बढ़ रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना के 66 नए मरीज सामने मिले। मंगलवार को राज्य में कुल एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 325 हो गई। पूरे देश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 12 सौ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि पांच मरीजों की मौत की खबर है। सबसे ज्यादा 425 एक्टिव केस केरल में हैं।

बहरहाल, मंगलवार को महाराष्ट्र में सामने आए 66 नए मामलों में सबसे अधिक 31 मामले मुंबई के हैं। इसके अलावा पुणे में 18, ठाणे में सात, पनवेल में सात और नागपुर में दो मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 106 मरीजों को कोविड से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या में कुछ कमी आई है। राज्य में सबसे ज्यादा पांच मरीजों की कोविड से मौत हुई है।

कोरोना केस बढ़े सरकार अलर्ट पर

इसी बीच, स्थिति को देखते हुए कई राज्य अलर्ट पर हैं। कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने की भी बात कही गई है। भारत सरकार की एजेंसियां भी अलर्ट मोड में हैं। राजधानी दिल्ली में भी एक्टिव केसेज की संख्या एक सौ से ज्यादा हो गई है।

महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ की मौत एक हफ्ते के भीतर हुई है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर डॉ राजीव बहल ने बताया कि अभी तक देश में चार वैरिएंट मिले हैं।

Also Read: जासूसी में गिरफ्तार जवान पहलगाम में तैनात था

Pic Credit: ANI

Exit mobile version