Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना केसेज की संख्या 68 सौ से ज्यादा

कोरोना

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केसेज की संख्या 6,815 पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 324 नए मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2,053 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट्स से 12 राज्यों में 68 मरीजों की मौत हुई हैं।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में केरल, दिल्ली और झारखंड में एक एक मरीज ने जान गंवाई है। अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुई हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को तीन डॉक्टर सहित छह नए केस सामने आए। इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। हालांकि मध्य प्रदेश में अभी सिर्फ 43 एक्टिव केस हैं। उधर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों से बैठक की। इसके बाद ममता ने कहा, ‘उम्मीद है कि महामारी दोबारा न लौटे, लेकिन हमें तैयार रहना होगा। राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज की पूरी व्यवस्था है, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है’।

Exit mobile version