Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना के एक्टिव केस तीन हजार से ज्यादा

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक्टिव केसेज की संख्या तीन हजार से  ज्यादा हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बी 20 पहुंच गई है। शनिवार की सुबह के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केसेज की संख्या 3,207 पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1,147 मामले हैं। एक्टिव केसेज के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 84 नए केस सामने आए, उसके बाद वहां 681 मरीज हो गए हैं।

गौरतलब है कि देश के 60 फीसदी एक्टिव केस केरल और महाराष्ट्रर में ही हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा छह मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। कर्नाटक के मैसूर में शुक्रवार को 63 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से यह तीसरी मौत है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुल 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 31 मई को दिल्ली, गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु में भी एक एक मौत की पुष्टि की।

उधर कर्नाटक सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना केसेज को देखते हुए नया सरकुलर जारी किया है। इसमें अभिभावकों से अपील की गई है कि अगर बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार या कोविड जैसे लक्षण हों तो उन्हें स्कूल न भेजें। पूर्वोत्तर के एक और राज्य में कोरोना का मामला सामने आया है। मिजोरम में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सात महीने बाद पहली बार कोविड के केस मिले हैं।

Exit mobile version