बेरूत। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने मीडिया को बताया कि दक्षिणी लेबनान के हेब्बारिये गांव पर इजराइली हवाई हमले (Israeli Air Strike) में इस्लामिक समूह की सैन्य शाखा अल-फज्र फोर्सेज के तीन सदस्य मारे गए और एक घायल हो गया। Israeli Air Strike
नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने रविवार को बताया कि इजराइली युद्धक विमानों ने एक वाहन पर चार मिसाइलें (Missile) दागीं। हमले में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और चौथा घायल हो गया।
नागरिक सुरक्षा इकाइयों और रेड क्रॉस के सदस्यों ने शवों और घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। गौरतलब है कि सुन्नी सशस्त्र समूह अल-फज्र फोर्सेज ने हाल ही में दक्षिणी लेबनान से इजराइली सेना के खिलाफ कई सैन्य अभियान चलाए हैं।
यह भी पढ़ें:
Tags :3 Death Air Strike