Manmohan singh memorial: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर शहरी विकास मंत्रालय ने इसके निर्माण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है।
इसके तहत मनमोहन सिंह के परिवार को तीन स्थलों के विकल्प दिए गए हैं। जानकार सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय स्मृति स्थल राजघाट, किसान घाट व समता स्थल के तीन विकल्प पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार को दिए गए हैं और उनसे इनमें से एक का चयन करने को कहा गया है।
also read: IND vs AUS: पांचवें टेस्ट के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित-पंत बाहर!
यह प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को मिली इस सूचना के बाद दिया गया है कि मनमोहन सिंह की स्मृतियों को स्मारक के रूप में संजोने के लिए ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।(Manmohan singh memorial)
स्मारक लिए ट्रस्ट के आवेदन पर डेढ़ एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। मनमोहन सिंह की स्मृति में बनाए जाने वाले ट्रस्ट में कौन शामिल होगा, इसका फैसला परिवार के सदस्य ही करेंगे।