हैदराबाद। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई और अदालत की टिप्पणियों के बाद आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम् में जानवरों की चर्बी मामले की एसआईटी जांच रोक दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक, डीजीरी तिरुमाला राव ने यह जानकारी दी है। डीजीपी राव ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। अगली सुनवाई तीन अक्टूबर को होगी, इसलिए तब तक एसआईटी जांच नहीं की जाएगी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ये तय किया जाएगा कि एसआईटी जांच को आगे बढ़ाना है या नहीं।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पिछले दो दिन में एसआईटी ने लड्डुओं की खरीद और सैंपलिंग प्रक्रिया की जांच की और यह समझने की कोशिश की है कि लड्डुओं में मिलावट कैसे की जा सकती है। राव ने बताया कि एसआईटी पहले इस प्रक्रिया को समझना और इससे जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा करना चाहती थी, लेकिन इस बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया। असल में सोमवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की बेंच ने कहा- मामले की जांच एसआईटी से ही कराएं या फिर किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से, इसके लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से हम सुझाव चाहते हैं। सभी याचिकाओं पर एक साथ तीन अक्टूबर को दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई करेंगे।