Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में आज फैसले का दिन

Election EVM

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। दो चरण में छह और 11 नवंबर को हुए मतदान के बाद शुक्रवार, 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग और बिहार राज्य प्रशासन सहित सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन ने मतगणना की तैयारी कर ली है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और एक घंटे में ज्यादातर सीटों के रूझान सामने आ जाएंगे। इस बार चुनाव आयोग ने गिनती के नियमों में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक पोस्टल बैलेट की गिनती समाप्त होने के बाद ही ईवीएम की गिनती पूरी की जाएगी।

दूसरे चरण के मतदान के बाद 11 नवंबर को आए एक्जिट पोल अनुमानों में लगभग सभी एजेंसियों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। इक्का दुक्का एक्जिट पोल में ही महागठबंधन की जीत का अनुमान लगाया गया है। गौरतलब है कि इस बार बिहार में रिकॉर्ड़ मतदान हुआ है। बिहार में आजादी के बाद सबसे ज्यादा 66.9 फीसदी वोटिंग हुई है। महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले करीब नौ फीसदी ज्यादा मतदान किया है।

एक्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक एनडीए को 154 सीटें मिल सकती हैं। बहुमत का आंकड़ा 122 सीटों का है। अगर एनडीए जीतता है तो नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। हालांकि भाजपा ने आधिकारिक रूप से उनको मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं घोषित किया लेकिन चुनाव प्रचार में सारे नेताओं ने कहा कि एनडीए के जीतने पर नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बार चुनावों में सीधा मुकाबला नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच हुआ। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ज्यादा असर नहीं छोड़ पाई।

Exit mobile version