nayaindia Drone Attack Damage Four Heavy Transport Aircraft In Russia रूस में ड्रोन हमले ने चार भारी परिवहन विमानों को नुकसान
News

रूस में ड्रोन हमले ने चार भारी परिवहन विमानों को नुकसान

ByNI Desk,
Share

Russia Drone Attack :- उत्तर-पश्चिमी रूस के प्सकोव शहर पर बुधवार तड़के एक ड्रोन हमले में चार भारी परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने भीषण आग का वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “रक्षा मंत्रालय प्सकोव के हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले को विफल कर रहा है। वेदर्निकोव ने बाद में अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा मैं घटना की शुरुआत में ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ है।

अब नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक अपुष्ट रूसी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर चार इल्यूशिन 76 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। प्सकोव यूक्रेन से 600 किमी (372 मील) से अधिक दूर, एस्टोनिया की सीमा के करीब है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार सुबह कहा कि उसके नौसैनिक बेड़े के एक विमान ने काला सागर में यूक्रेनी विशेष अभियान बलों के हमला समूहों को ले जा रही चार उच्च गति वाली सैन्य नौकाओं को नष्ट कर दिया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें