नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है। नई शराब नीति मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है- इस केस में एक हजार रेड पड़ चुकी हैं। संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिलेगा। 2024 के चुनाव आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे हारेंगे। ये उनकी हताशा भरी कोशिशें हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ईडी, सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संजय सिंह पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा- यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के हैं, विशेषकर जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है वह निंदनीय है।
शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने भी भाजपा पर हमला किया और कहा- संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं। उनके घर में छापेमारी हो रही है। हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है, लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती?