nayaindia Sanjay Singh Remanded संजय सिंह पांच दिन की हिरासत में
Trending

संजय सिंह पांच दिन की हिरासत में

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से 10  दिन की रिमांड की मांग की थी। गौरतलब है कि ईडी ने बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने कहा है कि संजय सिंह के घर पर दो करोड़ रुपए दिए थे। इसकी जांच के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है।

हिरासत की सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील ने इसका विरोध किया। दूसरी ओर एजेंसी ने कोर्ट में कहा- हमें डिजिटल डाटा निकालना है। संजय सिंह को दूसरे लोगों के साथ बैठाकर पूछताछ करनी है। अगर सात दिन की रिमांड मिलती है, तो ठीक रहेगा। लेकिन अदालत ने पांच दिन की रिमांड दी। अदालत ने पूछा कि जब एजेंसी ने संजय सिंह का फोन जब्त कर लिया है तो डाटा निकालने के लिए उनकी क्या जरूरत है? बहरहाल, संजय सिंह को 10 अक्टूबर को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है। इस साल जनवरी में ईडी ने अपने आरोपपत्र में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। हालांकि तब संजय सिंह ने दावा किया था कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ा है। माना जा रहा है कि कारोबारी दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बन जाने के बाद उसकी गवाही के आधार पर संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें