नई दिल्ली।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सदन में सत्तापक्ष ने जोरदार हंगामा हुआ और हाथापाई की नौबत आ गयी।सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी ने कहा, “हम समझ रहे थे कि नीरव मोदी देश से भाग गया और कैरेबियाई देशों में मजे कर रहा है। लेकिन अब समझ में आया है कि नीरव मोदी कहीं नहीं गया। वह देश में ही है और नरेन्द्र मोदी बनकर बैठा हुआ है।”
इतना कहना था कि सत्तापक्ष में तेज शोर उठा और प्रधानमंत्री को छोड़ कर सभी मंत्री एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी सांसद अपने स्थान से उठकर कांग्रेस नेता को ललकारने लगे। इसी बीच भाजपा के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त अपने स्थान से उठ कर तेजी से श्री अधीररंजन चौधरी की ओर लपके और चुनौती देने लगे। इस पर विपक्ष के कई सांसद भी आगे बढ़े। उधर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त को पकड़ा और उन्हें वापस ले आये। श्री अधीररंजन चौधरी भी एक बारगी सहम गये थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने स्थान पर बैठे हुए सब देखते रहे और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले भी श्री चौधरी ने मणिपुर के हालात पर गृह मंत्री श्री शाह के कल के भाषण पर नुक्ताचीनी करते हुए कहा कि गृह मंत्री को बफर ज़ोन में सुरक्षा बलों की तैनाती की बात नहीं कहनी चाहिए थी।
इसके बाद अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम पुकारा और श्री सिंधिया ने उठकर अपनी बात शुरू की। इसके चंद मिनट बाद प्रधानमंत्री उठकर सदन से चले गये। उनके पीछे संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, गृह मंत्री श्री शाह भी चले गये।