Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मारा गया लश्कर का कमांडर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सात दिनों से चल रही मुठभेड़ में आखिरकार लश्कर ए तैयबा का कमांडर उजैर खान मारा गया और इसके साथ ही पिछले मंगलवार से चल रही मुठभेड़ समाप्त हो गई। सुरक्षा बलों को तीन और आतंकवादियों के शव मिले हैं। मंगलवार यानी 19 सितंबर को सुरक्षा बलों ने लश्कर के कमांडर आतंकवादी उजैर खान को मार गिराने की पुष्टि की। सुरक्षा बलों को उजैर खान के साथ दो और आतंकवादियों की लाशें भी मिली हैं।

गौरतलब है कि अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में पिछले मंगलवार को आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था। इसके अगले दिन 13 सितंबर को आतंकवादियों की गोलीबारी में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट और दो जवान शहीद हो गए थे। बहरहाल, जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पीर पंजाल की पहाड़ियों पर छिपे लश्कर ए तैयबा के कमांडर उजैर खान को ढेर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अनंतनाग के कोकेरनाग के घने पहाड़ी जंगलों के बीच आतंकी 12 से 20 फीट गहरी गुफाओं में छिपे हुए थे, जिसके कारण ऑपरेशन में काफी मुश्किल हो रही थी।  हेलीकॉप्टर और आधुनिक ड्रोन की मदद से आतंकियों का ठिकाना खत्म किया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार ने उजैर खान के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर था।

Exit mobile version