हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारत का खाता खुल गया है। भारत के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, तीन रजत सहित 6 पदक जीते हैं। स्वर्ण पदक में भारत का खाता खुलना बाकी है। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, रोइंग और शूटिंग में पदक जीतने में सफलता हासिल की। वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है। हालांकि भारतीय महिला फुटबॉल टीम का अभियान खत्म हो गया क्योंकि भारतीय टीम पहला मैच थाइलैंड से हार गई। महिला बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार निकहत जरीन ने पहले दौर का मैच आसानी से जीत लिया। भारतीय फुटबॉल टीम ने म्यांमार के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला और उसने प्री-क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है। इस बार एशियाई खेलों में भारत की ओर से कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।