nayaindia Asian games 2023 रविवार को भारत ने जीते 15 पदक
Trending

रविवार को भारत ने जीते 15 पदक

ByNI Desk,
Share

हांगझाऊ। एशियाई खेलों में रविवार का दिन भारत के लिए बहुत शानदार रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और तीन स्वर्ण सहित कुल 15 पदक जीते, जिसके बाद भारत के कुल पदकों की संख्या 53 पहुंच गई। इस तरह भारत ने पदक तालिका में चौथे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत की। एशियाई खेलों के आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण के अलावा सात रजत और पांच कांस्य पदक जीते। पदक तालिका में 132 गोल्ड और कुल 243 पदक के साथ चीन पहले स्थान पर है। 30 गोल्ड और 125 पदक के साथ दक्षिण कोरिया दूसरे और 29 गोल्ड व 112 पदक के साथ जापान तीसरे स्थान पर है।

रविवार से एथलेटिक्स के मेडल इवेंट शुरू हुए। इसी के साथ भारत ने पहले दिन एथलेटिक्स के हर एक इवेंट में पोडियम फिनिश कर मेडल जीता। एथलेटिक्स में भारत ने दो गोल्ड समेत कुल नौ मेडल जीते। भारत ने शूटिंग के मेंस ट्रैप, तीन हजार मीटर स्टेपल चेज और शॉटपुट इवेंट में गोल्ड जीते। शूटर्स के बाद युवा एथलीट अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। इसके बाद तजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में गोल्ड हासिल किया।

मुक्केबाज निकहत जरीन महिलाओं के 50 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हार गईं, उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। रविवार को भारत को पहला मेडल गोल्फ में आया है, जहां अदिति अशोक को सिल्वर मेडल मिला है। वहीं, महिला शूटरों ने टीम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद शूटिंग में पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर शानदार परफॉर्मेंस किया। इसके अलावा निशानेबाजी के डबल ट्रैप में किनान चेनाई ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें