nayaindia Bidhuri बिधूड़ी का मामला विशेषाधिकार समिति को
Trending

बिधूड़ी का मामला विशेषाधिकार समिति को

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला अब संसद की विशेषाधिकार समिति देखेगी। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने इस पूरे मामले में पक्ष और विपक्ष के कई सांसदों की ओर से की गई शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। स्पीकर का फैसला देर से आया है लेकिन दानिश अली ने गुरुवार को ही उम्मीद जताई थी कि स्पीकर इस मामले में कार्रवाई करेंगे। इस बीच भाजपा ने स्पीकर के फैसले का स्वागत किया है।

गौरतलब है कि विशेष सत्र में चंद्रयान-तीन की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। स्पीकर ने उसी समय उनकी बातों को लोकसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया था और बिधूड़ी को चेतावनी दी थी। बाद में भाजपा की ओर से उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले और उनको राजस्थान के चुनाव में गुर्जर बहुल टोंक जिले का प्रभार दे दिया गया।

बहरहाल, लोकसभा की घटना के बाद दानिश अली के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोझी और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था।

दूसरी ओर, भाजपा सांसदों निशिकांत दुबे और रवि किशन ने भी स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिख कर दावा किया था कि पहले दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था। घटना के एक हफ्ते के बाद बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है।

इस बीच दानिश अली ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि उनके खिलाफ बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष कार्रवाई करेंगे। दूसरी ओर दानिश अली के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी का आभार, उन्होंने दानिश अली प्रकरण में लोकसभा की समिति को जांच का जिम्मा सौंपा।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें