श्रीनगर। कश्मीर के कुलगाम के सामनू में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को एक बड़ी मुठभेड़ शुरू हो गई, जो देर रात तक चल रही थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, तीन से पांच आतंकवादियों के इस इलाके में छिपे होने की आशंका है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। गौरतलब है कि सितंबर में इसी तरह की एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे। दो जवान भी शहीद हुए थे।
बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया था, जो मुठभेड़ में तब्दील हो गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पिछले महीने ईदगाह इलाके में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को तीन गोलियां मारी थी। गोलियां पेट, गर्दन और आंख में लगी थी। इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन टीआरएफ ने ली थी। इससे पहले 13 सितंबर को आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में तीन अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे।