नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की शुक्रवार को आठवीं बार मुलाकात हुई। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे बाइडेन हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सीधे प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक दोपक्षीय वार्ता हुई। गौरतलब है कि राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं लेकिन यह उनका भारत का राजकीय दौरा भी है।
बहरहाल, वार्ता खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट करके इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा- सात, लोक कल्याण मार्ग पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करके खुशी हुई। हमारी मीटिंग बहुत सार्थक रही। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनसे आर्थिक और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और मजबूत होंगे। उन्होंने आगे लिखा- हमारे दोनों देशों की दोस्ती दुनिया की बेहतरी में निरंतर में एक बड़ी भूमिका निभाती रहेगी।
इससे पहले तीन दिन के भारत दौरे पर पहुंचने पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने स्वागत किया। वहां नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद थे। बाइडेन गार्सेटी और उनकी बेटी हवाईअड्डे पर मुलाकात की। उसके बाद थोड़ी देर तक रूक कर बाइडेन ने अपने स्वागत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और वहां से प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोपक्षीय वार्ता के लिए रवाना हुए।
बाइडेन के दिल्ली रवाना होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बता दिया था कि दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इस दौरान छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर समझौता हो सकता है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच जीई जेट इंजन सौदे पर भी बात आगे बढ़ सकती है। साथ ही दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी।
दोनों नेताओं के बीच आर्थिक व सामाजिक स्थितियों पर जंग के असर को कम करने के बारे में भी चर्चा की संभावना जताई गई थी। व्हाइट हाउस के मुताबिक मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंकों की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरी वैश्विक चुनौतियों पर भी बात करेंगे।