रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पहली बार जाति गणना पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा को जाति गणना से विरोध नहीं है। इससे पहले एकाध राज्यों को छोड़ कर बाकी राज्यों के भाजपा के नेता इसे देश तोड़ने की साजिश बताते थे। लेकिन अमित शाह ने रायपुर में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी को जाति गणना से विरोध नहीं है। उन्होंने साथ ही यह भी कह कि वे सब से बात करके इस पर फैसला करेंगे।
अमित शाह ने संकल्प पत्र के नाम से जो घोषणापत्र जारी किया उसमें जम कर मुफ्त की रेवड़ी बांटने की घोषणा हुई है। भाजपा न राज्य में सरकार बनने पर पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा भाजपा ने राज्य की विवाहित महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए देने का भी ऐलान किया है। रानी दुर्गावती योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार की बालिकाओं को डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए क्विटंल की दर से खरीदी जाएगी। इसके अलावा भी भाजपा ने कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है।
घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगले पांच साल में छत्तीसगढ़ को भी सबसे विकसित राज्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। वे बस दिल्ली में बैठी कांग्रेस के लिए एटीएम का काम करते हैं। इससे पहले घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल बोल ने बताया कि घोषणापत्र तैयार करने के लिए करीब दो लाख लोगों से सुझाव लिए गए हैं और इसे तीन अगस्त से तीन नवंबर के बीच पार्टी के 35 सदस्यों ने मिलकर तैयार किया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र या संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया है। रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुए कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आदि की मौजूदगी में अमित शाह ने इसे जारी किया।