रायपुर। जाति जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद बिहार भाजपा के नेता इसका श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं तो दूसरी ओर पार्टी के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने पूरे देश में जाति जनगणना कराने की कांग्रेस की मांग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटना चाहती है और देश को बरबाद करना चाहती है। उन्होंने जाति गणना पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है और वे उनका कल्याण करना चाहते हैं।
तीन दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस कहती है कि जितनी आबादी उतना हक, लेकिन मैं कहता हूं मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है। गरीब का कल्याण ही मेरा मकसद है। प्रधानमंत्री ने जाति गणना पर कांग्रेस की राय को एक दूसरा मोड़ देते हुए मुस्लिम मतदाताओं को यह मैसेज देने का प्रयास किया कि कांग्रेस उनकी विरोधी है।
मोदी ने कहा- पहले मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संशाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यक का है लेकिन अब कांग्रेस कहती है कि जिसकी जितनी आबादी, उसको उतना हक मिलेगा। तो क्या अब अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है? क्या सबसे बड़ी आबादी होने के नाते हिंदू सारे संसाधनों पर हक जमा लें? कांग्रेस हिंदुओं को बांट कर देश को बरबाद करना चाहती है। मोदी ने आगे कहा- अगर हक की बात करनी हो तो मैं कहूंगा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। हमें गरीब की चिंता करनी है और उनका जीवन बदलना है। कांग्रेस ने हमेशा समाज को जाति के आधार पर बांटने का काम किया है।
मंगलवार को जगदलपुर में भाजपा की जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का पूरी तरह बिजलीकरण हो चुकी है इसलिए यहां वंदे भारत ट्रेनें चलाईं जा रही हैं। मोदी ने कहा- राज्य के 30 से ज्यादा स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। इसमें से सात स्टेशनों को फिर से विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ में विकास कार्य केवल पोस्टर और बैनर पर दिखता है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि उसकी मंशा राज्य का विकास करना नहीं है, बल्कि यहां के खनिजों को बाहर बेचने और अपना जेब भरने की है। मोदी ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि इसलिए नहीं आया क्योंकि मोदी के सामने भ्रष्टाचार करने वाला कोई शख्स नहीं आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बनने पर सबके भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी।