राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पटना में अपराध इकाई के कार्यालय पहुंची सीबीआई की टीम

पटना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम सोमवार को नीट प्रश्नपत्र लीक मामले (Neet Paper Leak Case) को लेकर पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के कार्यालय पहुंची। कहा जा रहा है कि सीबीआई पेपर लीक से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत ले रही है। सीबीआई से पहले ईओयू ही पूरे मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में ईओयू की टीम बिहार और झारखंड से 18 लोगों को गिरफ्तार और कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। ईओयू के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम सभी दस्तावेज और सबूत ले रही है, जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

उन्होंने बताया कि इसमें जले प्रश्न पत्र के टुकड़े, मोबाइल फोन, लोगों के बयान, लैपटॉप सहित कई चीजें हैं। सीबीआई (CBI) के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली भी ले जा सकती है। 5 मई को जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु (Sikandar Yadavendu) की गिरफ्तारी के बाद नीट प्रश्नपत्र लीक मामले का खुलासा हुआ था। सिकंदर बिहार से पहले झारखंड की राजधानी रांची में रहता था। अभी तक की जांच से यह बात सामने आई है कि झारखंड से ही प्रश्नपत्र बिहार पहुंचा था।

यह भी पढ़ें:

नेतन्याहू ने कहा, गाजा में भीषण लड़ाई जल्द खत्म होगी

उत्तर कोरिया को हथियार दे सकता है रूस: पुतिन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें