नई दिल्ली। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की बैठक से एक दिन पहले इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बुधवार को भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी शिकायत पर लोकपाल ने संज्ञान लिया है और महुआ मोइत्रा के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इस बीच गुरुवार को एथिक्स कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें रिपोर्ट मंजूर की जाएगी। माना जा रहा है कि कमेटी महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश कर सकती है।
गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा के दोस्त रहे जय अनंत देहाद्रई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ की शिकायत की है। दुबे ने ही महुआ मोइत्रा पर पैसे और महंगे उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए थे। उन्होंने इस मामले में सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री को भी चिट्ठी लिखी थी। निशिकांत दुबे बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा- लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया।
निशिकांत दुबे की पोस्ट के थोड़ी देर बाद महुआ ने सोशल मीडिया पर लिखा- सीबीआई पहले 13 हजार करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में अडानी पर एफआईआर करे। राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी की कंपनियां गृह मंत्रालय से क्लीयरेंस के बाद पोर्ट-एयरपोर्ट खरीद रही हैं। महुआ ने आगे लिखा- पहले सीबीआई मेरे इन दो सवालों का जवाब दे। इसके बाद वह मेरे घर आए और मेरे जूते गिन ले।
महुआ ने लोकपाल पर भी निशाना साधा और कहा- क्या लोकपाल को सिर्फ मेरे केस के लिए जिंदा किया गया है? गंभीर सवाल यह है कि कितने पत्रकारों को यह भी पता था कि मोदी के भारत में एक लोकपाल भी काम कर रहा है? इस केस में नई जांच जोक पाल से कम नहीं है। उन्होंने तंज करते हुए क हा- यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मोदीजी का लोकपाल अस्तित्व में है। कुछ चुनिंदा लोगों को इसके बारे में जानकारी कैसे मिली। लोकपाल ऑफिस ने बयान जारी क्यों नहीं किया?
गौरतलब है कि महुआ ने पहले आरोपों को गलत बताया था लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि दर्शन हीरानंदानी को उन्होंने अपने अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड दिया था। उन्होंने दर्शन हीरानंदानी को अपना पुराना दोस्त बताया है। हालांकि, पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों को खारिज किया है। इस बीच महुआ मोइत्रा के एक्स पार्टनर और वकील जय अनंत देहाद्रई ने उनके खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मंगलवार को महुआ मोइत्रा पर ट्रेसपासिंग यानी उनके घर में जबरन घुसने और स्टाफ को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए हौज खास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।