Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई हवाईअड्डे पर विमान क्रैश

मुंबई। गुरुवार को मुंबई हवाईअड्डे पर एक विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग से पहले विमान के चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे विमान लहराता हुए रनवे पर उतरा कर फिसलकर क्रैश हो गया। दुर्घटना के साथ ही विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। ये सभी घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। विमान के पायलट की हालत गंभीर है। विमान ने विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी।

बताया गया है कि विमान मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के नाम से रजिस्टर्ड है। प्लेन में जेएम बैक्सी कंपनी के मालिक कोटक और उनके परिवार के लोग सवार थे। जेएम बैक्सी कंपनी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काम करती है। नागरिक विमानन महानिदेशालय, डीजीसीए ने बताया कि वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट मुंबई के रनवे 27 पर फिसल गया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। बताया गया कि मुंबई में भारी बारिश हो रही है, इसके चलते दृश्यता सात सौ मीटर रह गई थी। इसी वजह से यह घटना हुई। दुर्घटना के बाद कुछ विमानों को दूसरी जगह भेजा गया और उड़ानें प्रभावित हुईं।

Exit mobile version