नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मेडिकल प्रेवश के लिए आयोजित नीट परीक्षा में धांधली हुई है और इसके खिलाफ पार्टी 21 जून को देशव्यापी आंदोलन करेगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस संबंध में सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, कांग्रेस विधयक दल के नेताओं, कांग्रेस के सभी महासचिवों तथा प्रभारी महासचिवों और पार्टी के सभी संगठनों के प्रमुखों के पत्र लिखा है और कहा है कि पार्टी नीट में हुई धांधली के खिलाफ शुक्रवार को सभी प्रदेश मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने पत्र में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रदर्शन में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी शामिल हों। प्रदर्शन 21 जून को किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा, “पार्टी की प्राथमिकता सभी के साथ न्याय के लिए लड़ाई लड़ना है। देश के भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। हम हर कीमत पर छात्रों को न्याय दिलाकर रहेंगे।”