Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को मुंबई ले गई

Delhi Police Took Bibhav Kumar To Mumbai

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस मुंबई ले गई। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया बिभव कुमार ने 17 मई को फोन में खराबी का हवाला देकर उसे फॉर्मेट कर दिया था। पुलिस उन्हें डेटा रिकवरी के लिए मुंबई ले गई है। उन्होंने फोन वहीं फॉर्मेट किया था। पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया था। Bibhav Kumar

इसके बाद बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बिभव कुमार के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उन्होंने 13 मई 2024 को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था। सिविल लाइंस थाने में आईपीसी की धारा 308, 341, 354(बी), 506 और 509 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

मेरी अपनी कोई विरासत नहीं, मेरे लिए आप विरासत हैं: पीएम मोदी

दीप्ति जीवनजी ने पैरा एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

Exit mobile version