राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सनातन पर बयान का विवाद बढ़ा

नई दिल्ली। सनातन धर्म पर दिए उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद और तेज हो गया है। उदयनिधि ने दोहराया है कि उन्होंने सनातन धर्म को लेकर जो कुछ कहा है उस पर वे कायम हैं। भाजपा ने इस पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस से अपना स्टैंड साफ करने को कहा है तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस में भी इस मसले पर अलग अलग राय दिखाई दे रही है। उधर अयोध्या के एक कथित संत ने उदयनिधि स्टालिन का सर काटने पर 10 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बयान को लेकर कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला किया है।

राजनाथ सिंह ने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों पर हमला किया। सनातन धर्म पर दिए उदयनिधि स्टालिन के बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां माफी नहीं मांगती हैं तो देश उनको माफ नहीं करेगा। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सोनिया और राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मसले पर क्यों चुप्पी साधी है? राजनाथ सिंह ने कहा कि सनातन धर्म सिर्फ पूजा पद्धति नहीं है, बल्कि वह पूरी दुनिया को एक परिवार मानने का दर्शन देने वाला धर्म है।

केंद्र सरकार के कई और मंत्रियों ने भी इस बयान को लेकर विपक्ष पर हमला किया। सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक नीचे गिरने का आरोप लगाया। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि क्या उन्होंने मुंबई में अपनी बैठक में यही एजेंडा तय किया कि सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक बयान देना चाहिए। एक अन्य केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से उदयनिधि को सरकार से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई की अपील की।

दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस में इस मसले पर एक राय नहीं है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि वे उदयनिधि स्टालिन के बयान से सहमत नहीं हैं। हालांकि कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि जो धर्म लोगों को समानता का अधिकार नहीं देता है वह रोग की तरह ही होता है। दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- कांग्रेस का रुख स्पष्ट है, सर्वधर्म समभाव! उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपनी राय रखने का हक है लेकिन कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने दो सितंबर को एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को बीमारी बताते हुए इसे खत्म करने की बात कही थी। बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने कहा कि लोग बेवजह इसे नरसंहार से जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं तो क्या इसका मतलब यह है कि कांग्रेसियों को मार दिया जाए? इस बीच खबर है कि अयोध्या के एक धार्मिक गुरू संत परमहंस आचार्य ने सोमवार को उनके बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो उदयनिधि का सिर कलम करके लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें