Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एथिक्स कमेटी ने रिपोर्ट स्पीकर को भेजी

नई दिल्ली। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले की जांच करने वाली लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेज दी है। इसें महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कमेटी ने कहा है कि महुआ मोइत्रा का अकाउंट विदेश से 47 बार लॉगिन हुआ। इसमें यह भी कहा गया है कि महुआ की ओर से संसद में पूछे गए 61 सवालों में से 50 सवाल कारोबारी दर्शन हीरानंदानी की पसंद के थे।

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट चार दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में पेश की जाएगी। इसमें महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश को लेकर वोटिंग हो सकती है। कमेटी ने महुआ मोइत्रा के अपराध को गंभीर माना है। महुआ के खिलाफ इस रिपोर्ट को एथिक्स कमेटी ने गुरुवार की मीटिंग में मंजूरी दी थी। रिपोर्ट के समर्थन में छह और विरोध में चार सांसदों ने वोट किए थे।

मीटिंग के बाद एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार सोनकर ने रिपोर्ट मंजूर होने की पुष्टि की थी और कहा था- महुआ मोइत्रा पर जो आरोप था, इसे लेकर एथिक्स कमेटी ने जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की थी। मीटिंग में रिपोर्ट पेश की गई और इसे मंजूर किया गया। अब इस मामले में आगे जो भी कार्रवाई होनी है, वो लोकसभा स्पीकर की तरफ से होगी। बताया जा रहा है कि एथिक्स कमेटी ने अपनी सिफारिश में सबसे प्रमुख आधार राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाया है। इसमें कहा गया है कि महुआ मोइत्रा ने अपनी संसदीय अकाउंट की लॉगिन डिटेल अनाधिकृत व्यक्तियों के साथ शेयर की हैं, जिसका असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ता है।

Exit mobile version